Ranchi News: टाइनी टॉट्स इंग्लिश हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
सीनियर कक्षा के बच्चों ने भी लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में मानव नेत्र की संरचना का प्रोजेक्ट तैयार करने वाले बच्चों के ग्रुप को प्रथम, हाइड्रोलिक ब्रिज का प्रारूप तैयार करने वाले बच्चों के ग्रुप को द्वितीय तथा तंत्रिका तंत्र को दर्शाने वाले प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले बच्चों के ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
रांची: विद्यानगर स्थित टाइनी टॉट्स इंग्लिश हाई स्कूल में आज अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. इस अवसर पर शिक्षक -अभिभावक मिलन (पीटीएम) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीनियर कक्षा के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई. अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी की खूब तारीफ़ की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया.

पुरस्कृत होने वाले बच्चों में निखिल टुडू, उज्जवल पाठक, मार्टिन कंडुलना, निखिल साहब, परी गुप्ता, किमी शर्मा, अंजली कुमारी, ऊषा कुमारी, सोनाली कुमारी आदि विद्यार्थियों के योगदान को सराहा गया. विज्ञान शिक्षक आलोक कुमार के निर्देश में बच्चों ने प्रोजेक्ट्स तैयार किए थे. प्राचार्य दीपक साहू एवं निदेशक प्रवीण परिमल ने संयुक्त रूप से सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
