Ranchi news: डीसी के निदेशानुसार किया गया वाहन जांच अभियान
18 वाहनों पर लगाया गया 1,59,401 रुपये का जुर्माना
जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) द्वारा चलाया गया संयुक्त जांच अभियान
रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार आज जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात), राँची द्वारा संयुक्त रूप से डोरण्डा एवं धुर्वा क्षेत्र में लगभग 134 वाहनों के कागजातों यथा टैक्स, फिटनेश, इंश्योरेन्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, ड्राईविंग लाइसेंस, ओवरलोडेड तथा सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों के बैठाने आदि की जांच की गई।

बच्चों को असुविधा न हो इसे देखते हुए वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के संसूचित नियमों के अधीन स्कूल वैन चलाने का चेतावनी देकर वाहनों को मुक्त किया गया। जाँच के दौरान कागजात पूर्ण नहीं रहने के कारण कुल 18 वाहनों से 1,59,401 रुपये का दण्ड अधिरोपित किया गया।
पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची द्वारा संयुक्त रूप से संत थॉमस स्कूल, धुर्वा सहित कई अन्य स्कूल के वैन चालकों को स्कूली वैन चलाने के मानकों की जानकारी दी गई एवं उसी अनुरूप वाहनों को चलाने का निर्देश दिया गया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
