Ranchi News: लेडीज़ सर्कल ने किया मेकअप वर्कशॉप का आयोजन
मेक अप आर्टिस्ट इशा मल्होत्रा ने वर्कशॉप में दी ट्रेनिंग
वर्कशॉप में राँची की कई वुमन प्रोफेशनल ने भाग लिया. मेकअप के द्वारा विभिन्न प्रकार के एक्सप्रेशन कैसे दर्शाए जाते हैं, इसका लाइव डेमोंस्ट्रेशन वर्कशॉप में दिया गया.
रांची: रांची समारीटन लेडीज़ सर्कल 169 ने मेकअप वर्कशॉप कार्यशाला का आयोजन किया. वर्कशॉप में मेकअप के द्वारा विभिन्न प्रकार के एक्सप्रेशन कैसे दर्शाए जाते हैं, इसका लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया गया. साथ ही गुड एवं बैड केमिकल फ़ॉर फ़ेस के बारे मे भी जानकारी दी गयी. इस वर्कशॉप में मेक अप आर्टिस्ट इशा मल्होत्रा ने ट्रेनिंग दी.

वर्कशॉप में राँची की कई वुमन प्रोफेशनल ने भाग लिया. वर्कशॉप में लेडीज़ सर्कल के सदस्य प्रीयंका जैन, नीतिका मोहता, सुमन जयसवाल, रैना जैन, प्रिया अग्रवाल, रिचा राजगढ़िया, लीना गिरधर, शिखा खोसला एवं अन्य मेम्बर ने पार्टिसिपेट किया. वर्कशॉप के आयोजन का मक़सद ट्रेनिंग, लर्निंग एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं राइट नॉलेज अबाउट राइट मेक अप था.
