Ranchi News: राज्यपाल से मिला झारखंड अगेंस्ट करप्शन का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

भ्रष्टाचार मुक्त झारखण्ड बनाने हेतु राजभवन से हस्तक्षेप की मांग

Ranchi News: राज्यपाल से मिला झारखंड अगेंस्ट करप्शन का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल संतोष गंगवार संग झारखंड अगेंस्ट करप्शन का प्रतिनिधिमंडल.

प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल से आग्रह किया गया कि उनकी निगहबानी में झारखण्ड का विकास सुनिश्चित हो, राज्य भ्रष्टाचार से मुक्त हो.

रांची: झारखण्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण जनता त्राहिमाम है. सरकार और ब्यूरोक्रेसी में व्याप्त करप्शन के कारण राज्य का विकास बाधित हो रहा है. झारखंड अगेंस्ट करप्शन के प्रतिनिधिमंडल ने इस आशय का एक ज्ञापन राज्यपाल संतोष गंगवार को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि कालांतर से भ्रष्टाचार की कलंक कथाओं से कराह रहा रत्नगर्भा झारखण्ड राज्य राजभवन के दखल से भ्रष्टाचार से मुक्त हो. झारखण्ड में होने वाली नियुक्तियां अक्सर विवादों में ही रही हैं, जिसके कारण राज्य के युवाओं में निराशा का भाव व्याप्त है. राज्यपाल से आग्रह किया गया कि पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया झारखण्ड में पूरी हो, इसके लिए राजभवन भी समय-समय पर इसमें हस्तक्षेप करे. ज्ञापन में यह भी कहा गया कि वर्तमान ज़िला मुख्यालय पलामू से 50 किमी की दूरी पर स्थित छतरपुर अनुमण्डल को जिला बनाने की पहल आपके द्वारा की जाये. 

ज्ञापन में बताया गया है कि वर्षों तक नक्सलवाद का दंश झेल रहे छतरपुर के जिला बनने से इलाके का विकास और उत्थान तेज़ी से सम्भव हो पायेगा. राज्यपाल को यह भी बताया गया कि झारखण्ड एक अत्यंत रमणीक और रत्नगर्भा धरती है. जहां के जर्रे-जर्रे में स्वाधीनता के नायकों की वीरता के गीत गाये जाते हैं, लेकिन इस राज्य को राष्ट्र के फलक पर जहां होना चाहिए था, आज तक वहां नहीं पँहुच पाया है. राज्यपाल से आग्रह किया गया कि उनकी निगहबानी में झारखण्ड का विकास सुनिश्चित हो, राज्य भ्रष्टाचार से मुक्त हो.

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि वर्तमान में हो रहे चुनाव में संगठन जन जागरुकता का काम करे, ताकि अच्छे लोग चुन कर आयें और नेतृत्व करें, ताकि राज्य में भ्रष्टाचार कम हो और राज्य का विकास तीव्रगति से हो. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन राज्य में जन जागरुकता अभियान चलाएगी. संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा उरांव"मुंडा" ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि संगठन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बेहद गम्भीर है. जल्द ही एक ड्राइव चलाकर लोगों को जोड़ा जाएगा और एकबार फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा.

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष दुर्गा उरांव मुंडा, केन्द्रीय संयोजक चितरंजन कुमार, उपमहासचिव अमित यादव, सह संगठन महामंत्री अरविंद एवं केन्द्रीय सदस्य संतोष कुमार सिंह शामिल थे.

यह भी पढ़ें हजारीबाग में कांग्रेस की अहम बैठक: संगठन सृजन 2025 को गति, बूथ लेवल तक मजबूती का संकल्प

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति
क्लैट 2026 में डीपीएस रांची का शानदार प्रदर्शन, शौर्य प्रताप शाहदेव बने स्टेट टॉपर