Ranchi News: चडरी तालाब से स्कूली छात्र का शव बरामद, कल शाम से था लापता
सरला बिरला यूनिवर्सिटी का छात्र था रौनक
By: Subodh Kumar
On
रौनक के पिता गुरुवार की शाम उसकी तस्वीर लेकर थाने में आए थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया. सिर्फ रौनक की तस्वीर देकर थाने से लौट गए. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
रांची: रांची के चडरी तालाब से एक स्कूली छात्र का शव बरामद हुआ है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना शुक्रवार सुबह की है. मृतक छात्र के ड्रेस से पता चला है कि वह सरला बिरला यूनिवर्सिटी का छात्र है. छात्र की पहचान रांची के इरगु टोली के रहने वाले रौनक के रूप में हुई है. रौनक गुरुवार की शाम से लापता था.

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड शराब घोटाला 136 करोड़ पार, सरकार पर बड़ा आरोप—बाबूलाल मरांडी का हमला
Edited By: Subodh Kumar
