Ranchi News: भ्रामक खबर को लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, सीईओ ने दिये जांच के आदेश
सीईओ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये
भाजपा ने सहायक पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराये जाने की भी बात की. इस संबध में सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा गया.
रांची: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर कई दिनों से एक फेक न्यूज़ को रोकने के लिए ज्ञापन दिया. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर फैल रही है कि जो अपने मोबाइल से किसी पार्टी का प्रचार करेगा उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कारवाई होगी. यह वायरल खबर अखबार के कटिंग के रूप में वायरल हो रही है. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव आयोग ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है कि मोबाइल से किसी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर उनका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा .

सहायक पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाए: भाजपा
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को सहायक पुलिसकर्मी को पोस्ट बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जो दिन रात संघर्ष करके अपना ड्यूटी करते हैं, राज्य में जितने भी सहायक पुलिसकर्मी है, उन सबको पोस्ट बैलेट के माध्यम से मतदान देने का अधिकार दिया जाए. लोकसभा 2024 चुनाव में सहायक पुलिस कर्मियों को मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से नहीं देने दिया गया था. 2178 सहायक मतदान कर्मी मतदान नहीं कर पाए थे. चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं होगा.
