Ranchi News: बीडीओ आदित्य पांडेय ने कांके ब्लॉक में किया पदभार ग्रहण
पदभार लेते ही बोड़या पंचायत का किया औचक निरीक्षण
By: Subodh Kumar
On
BDO ने औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय ससमय आने और दिए गए उत्तरदायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का पदाधिकारी/कर्मियों को दिया निर्देश.
रांची: आदित्य पांडेय (आईएएस), सहायक समाहर्ता, रांची ने आज सोमवार को कांके प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के पश्चात आदित्य पांडेय ने बोड़या पंचायत का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना एवं मनरेगा योजना के बारे में जानकारी ली. साथ ही योजनाओं की एंट्री की पद्धति का अवलोकन भी किया. उन्होंने प्रखंड के सभी पदाधिकारी/कर्मियों से कहा कि सभी कार्यालय ससमय आए और अपने दिए गए उत्तरदायित्व का का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करें.
Edited By: Subodh Kumar