प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आयेंगे रांची, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो कल रांची में करीब डेढ़ घंटे तक होगा
रातू रोड में छोटे-छोटे गड्ढे हो गये थे. रोड को पूरी तरह से बना दिया गया है. साथ ही न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक रोड के दोनों ओर दो लेयर में बैरिकेडिंग कर दी गयी है. . प्रधानमंत्री मोदी कल रविवार को दिन के 12 बजे के आसपास बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे
रांची: प्रधानमंत्री का रोड शो कल रविवार को रांची में न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक होने वाला है. इसके लिए रातू रोड को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. एलिवेटेड पुल के निर्माण के कारण रातू रोड की स्थिति बहुत खराब है. रातू रोड में छोटे-छोटे गड्ढे हो गये थे. रोड को पूरी तरह से बना दिया गया है. साथ ही न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक रोड के दोनों ओर दो लेयर में बैरिकेडिंग की जा रही है.
दोपहर करीब 3 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर गुमला में लैंड करेगा. गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री शाम 4.15 के आसपास रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लौट आयेंगे. उसके बाद रांची में पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से प्रधानमंत्री का रोड शो शाम ने करीब 5 बजे शुरू होगा. रोड शो करीब 2.5 किमी रातू रोड चौराहा तक होगा. करीब डेढ़ से दो घंटे रांची में रुकने के बाद 6.30 से 7 बजे के बीच प्रधानमंत्री का विशेष विमान रांची से प्रस्थान कर जायेगा.