झारखंड: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी के खिलाफ वारंट जारी
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी के खिलाफ सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया है। जांच अधिकारी के द्वारा कोर्ट में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद रांची सिविल कोर्ट के अपर आयुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत से सुनील तिवारी के खिलाफ वारंट जारी किया है।
सुनील तिवारी पर उनके यहां काम करने वाली एक नाबालिग बच्ची ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में नाबालिग ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में एक तरफ जहां पीड़ित के परिवार के सदस्यों के गायब होने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। दूसरी ओर तरफ इस मामले को लेकर जबदस्त राजनीति हो रही है।
मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से इसे राजनीतिक साजिश करार दिया गया है। मंगलवार को इस मामले में अब तक की प्रगति की जानकारी लेने के लिए झारखंड के राज्यपाल की ओर से राज्य के डीजीपी को तलब किया गया था। कहा गया था कि इस केस में किसी निदोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।