झारखंड धर्मनिरपेक्ष राज्य है, बीजेपी इसे कम्युनल प्रदेश बनाना चाहती है: कैलाश यादव
कैलाश यादव ने बीजेपी नेताओं पर किया कड़ा प्रहार
कैलाश यादव ने कहा, घृणित बयान देकर भाजपाई नेता राज्य में अशांति का माहौल कायम करने का प्रयास कर रहे हैं और बेहद ही गंदी व तुष्टिकरण की राजनीति का पैगाम दे रहे हैं.
रांची: राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने बीजेपी नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के तमाम नेता राज्य में तुष्टिकरण की भाषा प्रयोग कर बेहद ही शर्मनाक एवं अत्यंत ओछी राजनीति का परिचय दे रहे हैं. बीजेपी नेता अमन चैन शांति सौहार्द बिगाड़ने का असफल प्रयास कर रहे हैं.
कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 में देशभर से प्रचार प्रसार करने आ रहे बीजेपी नेता देश के गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री सह राज्य प्रभारी व आयातित नेता हिमांता बिस्व सरमा जैसे सरीखे नेता राज्य में नफरती बयानबाजी कर कट्टरपंथी व्यवहार का परिचय दे रहे हैं.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि सत्ता में आने के बाद राज्य में NRC, UCC लागू करेंगे जिसमें आदिवासी समाज शामिल नहीं रहेंगे इस वक्तव्य से स्पष्ट है कि NRC UCC सिर्फ मुस्लिम समाज के लोगों पर लागू करेंगे,ऐसा घृणित बयान देकर भाजपाई नेता राज्य में अशांति का माहौल कायम करने का प्रयास कर रहे हैं और बेहद ही गंदी व तुष्टिकरण की राजनीति का पैगाम दे रहे हैं.
यादव ने कहा कि बीजेपी सहित NDA नेताओं को समझ लेना चाहिए कि झारखंड एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन समाज के लोग आपसी भाईचारे के साथ शांति और मित्रतापूर्ण निवास करते हैं इसलिए बीजेपी के कट्टरपंथी विचारधारा के मंसूबे को राज्यवासी कभी सफल नहीं होने देंगे.
भाजपा को ज्ञात होना चाहिए कि महागठबंधन में राजद की प्रमुख भूमिका है जिसका नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं, जो देश के सबसे लोकप्रिय और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा तथा सामाजिक उत्थान एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता हैं इनके रहते हुए BJP और RSS का समाजविरोधी,राष्ट्रविरोधी सोच को कभी सफल होने नही देंगे.
भाजपा को यह भी सोचना चाहिए कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोक कर देश में सीधा संदेश दिया था कि लालू प्रसाद यादव के रहते कम्युनल फोर्स को कभी बढ़ावा नहीं दिया जा सकता इसलिए झारखंड में भी बीजेपी के तुष्टिकरण राजनीति करने को समाप्त करने एवं रोकने का काम सिर्फ और सिर्फ महागठबंधन सरकार हीं करेगी.
यादव ने कहा कि राज्य महागठबंधन चट्टानी एकता के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है जिसका चुनावी परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में दो तिहाई बहुमत के साथ होगा.