International Yoga Day 2024: एम.एम.के. हाई स्कूल में योग दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम
योग विशेषज्ञ अंजली रावत द्वारा विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन
On
निदेशक डॉ. तनवीर अहमद के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें उन्होंने योग के लाभ और इसके जीवन में महत्व बताया।
रांची: एम.एम.के. हाई स्कूल बरियातू में शुक्रवार को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रो, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और योग के महत्व को समझा। कार्यक्रम का शुरूआत विद्यालय के निदेशक डॉ. तनवीर अहमद के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें उन्होंने योग के लाभ और इसके जीवन में महत्व बताया।

योग सत्र के दौरान पदमासन्, वृंक्षासन, बजरासन् जैसे सरल और प्रभावी योग आसनों का अभ्यास कराया गया। विद्यालय की प्रचार्या कहकशां परवीन ने कहा योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और संतुलन के लिए भी आवश्यक हैं हमे गर्व है कि हमारे विद्यालय में योग को इतने उत्साह के साथ मनाया गया।
Edited By: Samridh Jharkhand
