हेमंत सोरेन ने किया रोड शो, महूआ माजी के समर्थन में मांगा वोट
कार की छत पर खड़े होकर की महुआ माजी को जीत दिलाने की अपील
हेमंत सोरेन ने कहा, इंडिया गठबंधन की ओर से हमने महुआ मांझी को यहां से उम्मीदवार बनाया है. आप सभी जानते हैं कि हमारे पास केवल 2.5 साल थे लेकिन हमने शिक्षा, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जनता के लिए बहुत कुछ किया है.
रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में रोड शो किया. रोड शो में उन्होंने रांची विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी महुआ माजी के समर्थन में जनता से वोट मांगा. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी. सभी सीएम को देखने और सुनने में लगे थे. रोड शो में उन्होंने ने लोगों से कहा कि जिन लोगों को अधिकार भी नहीं है, वे यहां आकर कुछ भी कह रहे हैं. कम से कम हमें आपके सामने आकर कुछ भी कहने का अधिकार है. 13 नवंबर को यहां मतदान होगा. एक तरफ एनडीए होगा और दूसरी तरफ भारत गठबंधन होगा. इंडिया गठबंधन की ओर से हमने महुआ मांझी को यहां से उम्मीदवार बनाया है. आप सभी जानते हैं कि हमारे पास केवल 2.5 साल थे लेकिन हमने शिक्षा, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जनता के लिए बहुत कुछ किया है.
रविवार को रोड शो के दौरान हेमंत सोरेन और महुआ माजी पहले कर्बला चौक पहुंचे उसके बाद वह प्लाजा चौक, बड़ा तालाब होते हुए किशोरगंज चौक और रातु रोड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लगभग हर जगह रोड शो के दौरान जनता से रूबरू हुए. मौके पर जनता ने भी खुले दिल से अभिवादन किया. रोड शो में हेमंत सोरेन कार की छत पर लोगों को संबोधित करते नज़र आये.
बता दें कि यह रोड शो पहले गांडेय विधायक कल्पना सोरेन करने वाली थीं लेकिन वह जमशेदपुर से रांची नहीं पहुंच सकीं जिसके कारण उनकी जगह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व कल्पना सोरेन के पति हेमंत सोरेन ने रोड शो किया.