जमीन घोटाला मामला: आरोपी प्रेम प्रकाश के डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
आरोपी प्रेम प्रकाश की डिस्चार्ज पिटीशन पर पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गयी
प्रेम प्रकाश मामले में आठ अगस्त को अगली सुनवाई होगी।
रांची: चेशायर होम रोड की जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़े जमीन घोटाले मामले के आरोपी प्रेम प्रकाश की डिस्चार्ज पिटीशन पर पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गयी। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले के अन्य आरोपित रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन , अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल ने भी डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है। प्रेम प्रकाश मामले में आठ अगस्त को अगली सुनवाई होगी।
रांची के बड़गाईं अंचल के चेशायर होम रोड की जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री से जुड़े इस मामले में ईडी रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया था।