गणेश महली ने छोड़ी भाजपा, चंपाई सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात
झामुमो दे सकती है सरायकेला से टिकट
By: Subodh Kumar
On
सरायकेला से दो बार भाजपा प्रत्याशी रहे गणेश महली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा की जारी सूची में नाम नहीं होने से वे पार्टी से नाराज थे. सरायकेला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
रांची: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका लगा है. सरायकेला से दो बार भाजपा प्रत्याशी रहे गणेश महली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा की जारी सूची में नाम नहीं होने से वे पार्टी से नाराज थे. इस संबंध में उन्होंने शनिवार (19 अक्टूबर) की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की थी. उन्होंने पहले ही कहा था कि वे झामुमो में शामिल होंगे और सरायकेला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि झामुमो उन्हें सरायकेला से टिकट दे सकता है.

Edited By: Subodh Kumar
