दावा : ढाई वर्ष में लाखों श्रमिकों की हुई सुरक्षित घर वापसी, श्रमिकों के 2 करोड़ रुपये बकाया का हुआ भुगतान

दावा : ढाई वर्ष में लाखों श्रमिकों की हुई सुरक्षित घर वापसी, श्रमिकों के 2 करोड़ रुपये बकाया का हुआ भुगतान

रांची : हजारीबाग के विष्णुगढ़ स्थित चानो गांव निवासी चेतलाल महतो को ना घर वापस लौटने की उम्मीद थी और ना ही कंपनी द्वारा उनके पारिश्रमिक के भुगतान का भरोसा। इस बीच उसके साथियों ने अपनी वापसी के सभी प्रयास करने के उपरांत राज्य सरकार से मलेशिया से घर वापसी की गुहार लगाई। चेतलाल की चिंता उस समय दूर हो गयी जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामप्रसाद और उनके सहयोगियों की सुरक्षित घर वापसी का आदेश श्रम विभाग को दिया। सभी के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 

यह भी पढ़ें Koderma News: सर्पदंश से नाबालिग बच्ची की मौत

यह भी पढ़ें विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा के आरोपों पर किया तीखा पलटवार

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद श्रम विभाग और सेफ रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन सेंटर के संयुक्त प्रयास से सभी 30 श्रमिकों की वापसी सुनिश्चित हुई। साथ ही उनके बकाया पारिश्रमिक का भुगतान भी हुआ। श्रमिकों का यह समूह आज ख़ुशी खुशी अपने गांव में अपने परिजनों के साथ जीवन-यापन कर रहा है। ऐसे ही मुख्यमंत्री के आदेश पर 35 वर्ष से अधिक समय के बाद गुमला निवासी बंधुवा मजदूर बने फुचा महली की घर वापसी अंडमान से हुई। मुश्किल में फंसे राज्य के श्रमिकों और कामगारों को देश के अन्य राज्यों और विदेशों से लाखों श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी विगत ढाई वर्ष में हुई है।

 

दो करोड़ रुपये बकाया का कराया भुगतान : मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग और राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष के प्रयास से ना सिर्फ श्रमिकों/कामगारों की सुरक्षित घर वापसी हुई, बल्कि उनके बकाया पारिश्रमिक का भुगतान भी हुआ। आंकड़ों के मुताबिक 27 मार्च 2020 से 30 जून 2022 तक 2,27,16,858.62 रुपये विभिन्न कंपनियों से 3,108 श्रमिकों/कामगारों के पारिश्रमिक का भुगतान कराया गया। साथ ही राज्य के करीब 168 मृत श्रमिकों के परिजनों को 6,39,31,972 रुपये का भुगतान कराया गया।

यह भी पढ़ें Simdega News: अंजनी कुमार का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पंजीकरण

 

अब भी जारी है मदद का यह अभियान : झारखंड सरकार के श्रम विभाग के श्रमाधान पोर्टल में मजदूर पंजीकरण व प्रवासी पंजीकरण और उससे प्राप्त होने वाली योजनाओं के लाभ को लेकर प्रत्येक जिले में राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा पंजीकरण, जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा मजदूर पंजीकरण व प्रवासी पंजीकरण में जागरूकता के अतिरिक्त प्रवासी मजदूरों का रेस्क्यू, निधन होने पर प्रवासी मजदूरों के शव की वापसी, मजदूरों का बकाया राशि आदि दिलाने के अलावा उनके पुनर्वास को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना राशन कार्ड आदि लाभों से जोड़ने का कार्य भी हो रहा है।

 

लेह और केरल में प्रवासन केंद्र खोलने की है योजना : झारखंड सरकार ने मजदूरों के लिए सुरक्षित और जिम्मेदार प्रवासन की पहल करते हुए तीन जिलों में सुरक्षित और जिम्मेदार प्रवासन केंद्र बनाया गया है, जिसमें गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और दुमका शामिल है। वहीं, अन्य राज्यों लेह एवं केरल में प्रवासन केंद्र खुलने जा रहा है। श्रमिकों की मदद के लिए पिछले साल शुरू हुआ यह अभियान अब भी चल रहा है। इसके लिए राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष लगातार सक्रिय है।

 

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी : श्रमिकों के लिए सात लैंड लाइन और 5 व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। 0651-2481055, 0651-2480058, 0651-2480083, 0651-2482052, 0651-2481037,0651-2481188,18003456526, 9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472 और 9431336432 नंबर मजदूरों की सहायता क लिए जारी किए गए हैं।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Hazaribagh News: पुल के नीचे मिला रिटायर्ड फौजी का शव, छह साल पूर्व बेटे की भी हुई थी रहस्यमयी मौत Hazaribagh News: पुल के नीचे मिला रिटायर्ड फौजी का शव, छह साल पूर्व बेटे की भी हुई थी रहस्यमयी मौत
मेरा दरवाजा सभी के लिए खुला, आम जनता केलिए उठाती रही हूं और उठाती रहूंगी आवाज: महुआ माजी
Hazaribagh News: दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे गांव को मिलेगी सड़क की सौगात
झारखंड में शोषण पर मौन, ओडिशा पर शोर: झामुमो की अवसरवादी राजनीति!
Simdega News: अंजनी कुमार का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पंजीकरण
Koderma News: 48 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, फसलों को हो सकता है नुकसान
Hazaribagh News: सांसद खेल महोत्सव के तहत पदमा में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट' का भव्य शुभारंभ
Opinion: बाजार दिखा बड़ा लेकिन खरीदार है छोटा क्या टिक पाएगी टेस्ला इंडिया में?
16 जुलाई राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Hazaribagh News: न सड़क जाम न तोड़ फोड़ न ही शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चूंकि हम जो ठहरे आदिवासी
1932 का दशक व्यापार के नजरिये से कोडरमा वासियों के लिए स्वर्णिम काल 
Hazaribagh News: जनसमस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त का जनता दरबार