सीजीएल परीक्षा पर मुख्यमंत्री सामने आकर दावों और सच्‍चाई की करें बात: अमर बाउरी

JSSC-CGL परीक्षा पर नेता प्रतिपक्ष बाउरी ने हेमंत सरकार को घेरा

सीजीएल परीक्षा पर मुख्यमंत्री सामने आकर दावों और सच्‍चाई की करें बात: अमर बाउरी
प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी.

बाउरी बोले, हेमंत सरकार सरकारी नौकरियां बेचने से बाज नहीं आती है. भाजपा छात्रों के साथ है, उन्‍हें कुछ भी होने पर सरकार जिम्‍मेवार होगी. उन्होंने कहा, हेमंत सरकार के कारण देश की संप्रभुता खतरे में पड़ गई है.

रांची: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने 27 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस वार्त्ता में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कारण देश की संप्रभुता खतरे में पड़ गई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सरकार को फ्रॉड कह कर संबोधित किया है. भारतीय जनता पार्टी पहले ही कह रही थी कि‍ यह सरकार महाठग है. आम जनता को ठगकर 2019 में सरकार बनाई थी. सरकार को बनाने के लिए उन्होंने ठग विद्या लागू किया. युवाओं को हर साल 5 लाख नौकरी देने के नाम पर ठगा. 

अपनी चोरी छिपाने के लिए बंद किया नेट

हाल ही में जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा हुई है. इस परीक्षा को लेकर विज्ञापन के माध्‍यम से बड़े-बड़े दावे किए गए. उन्‍होंने कहा कि सरकार ने परीक्षा के नाम पर पूरे राज्य का इंटरनेट बंद कर दिया था. कहा कि असम की तर्ज पर यह काम किया है. असम सरकार ने परीक्षा से काफी पहले सूचना देकर इंटरनेट बंद की थी. इस सरकार की तरह 18 घंटे पहले सूचना नहीं दी थी. पहले कहा गया था कि दोनों दिन कहा गया था कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. हालांकि रात के 2 बजे से ही इंटरनेट बंद कर दिया गया. सरकार को इस बात की जानकारी थी कि परीक्षा का प्रश्‍न पत्र जिन्हें बेचा गया है, उनके हाथ से निकलकर यह बाजार में आ गया है और बिकना चालू हो गया है. अपनी चोरी और पाप को छिपाने के लिए रात के 2 बजे नेट बंद किया गया.
विरोध करने पर डराने-धमकाने का काम कर रही है सरकार
 
इसके बाद झामुमो के सारे हैंडलर्स सक्रिय हो गए. परीक्षा के आयोजन को उपलब्धि बताने लगे. पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में नौकरी के लिए कई परीक्षाएं हुई. किसी में भी दाग नहीं लगा. खुद घोषित कर रहे हैं कि सीजीएल परीक्षा निष्‍पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुई है. हालांकि बीते छह दिनों में इनकी हवा निकल गई है. सीजीएल परीक्षा को लेकर जिस किसी ने भी विरोध किया उसको स्थानीय प्रशासन से मिल कर सरकार डराने-धमकाने का काम कर रही है. उनपर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

झारखंड की बदनामी पूरे देश में हो रही

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परीक्षा में 2019, 2022, 2024 की परीक्षा के कई सारे प्रश्न को दोहराए गए हैं. देश में काई भी एजेंसी परीक्षा लेती है तो इतनी बड़ी गड़बड़ी नहीं करती है. इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. झारखंड की बदनामी पूरे देश में हो रही है. झारखंड के लोग की क्षमता और योग्‍यता पर लोग सवाल उठा रहे हैं. जबकि कमी राज्‍य सरकार की क्षमता में है. अगर जेएसएससी पिछले दो साल के सवाल के दोहराने की घटना को नहीं रोक पाई तो समझ सकते हैं कि कितनी बड़ी कमी है.

गड़बड़ी करके कोई बच नहीं सकता

परीक्षा से पहले ही आंसर सीट आ चुके हैं. छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर दिखाया है. उन्‍होंने कहा कि मेरे पास सुबह 4 बजे पूरा लिखा हुआ आंसर सीट आ गया था. यह परीक्षा पूछे गए सवाल का जवाब था. बच्‍चे सब रखे हुए हैं, पर सरकार की सख्‍ती से डरकर बाहर नहीं आ रहे हैं. भाजपा छात्रों के साथ खड़ी रही. भाजपा का साफ कहना है कि गड़बड़ी करके कोई बच नहीं सकता है. राज्‍यपाल ने इस पर संज्ञान लिया है.
सरकार नौकरियां बेचने से बाज नहीं आ रही

यह भी पढ़ें विधायक सुदीप गुड़िया ने विधानसभा में उठाया स्वास्थ्य और राजस्व विभाग में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा

बाउरी ने कहा कि जेएसएससी के चेयरमैन ने कहा कि गड़बड़ी हुई है तो इसका सूबत पेश करे. छात्रों ने जेएसएससी के समक्ष सारे पुख्ता सबूत पेश किए हैं. इसका वीडियो और फुटेज भी है. पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. सरकार नौकरियां बेचने से बाज नहीं आती है. कहा जाता है कि चोर चोरी से जाए हेराफेरी से नहीं जाए. इस सरकार ने तो डकैती शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें सीजीएल उत्तीर्ण दीपू रजक का ग्रामीणों ने किया जोरदार सम्मान

झारखंड की सारी नौकरियां राज्‍य सरकार ने बेची

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन छात्रों ने सच के साथ खड़ा होने का काम किया है, उनको धमकी मिल रही है. उनको डराने और अंजाम भुगताने का डर दिखाया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि यदि किसी भी छात्र का बाल का बांका होता है तो इसकी सीधी जिम्‍मेवारी मुख्‍यमंत्री दल के लोगों की होगी. बदनाम सरकार होगी. साफ हो गया है कि झारखंड की सारी नौकरियां राज्‍य सरकार ने बेची है. सीजीएल परीक्षा का प्रश्‍न पत्र लीक करके सरकार फिर नौकरियां बेचना चाह रही थी. एक भी नौकरी निष्‍पक्ष तरीके से सरकार नहीं दे रही.

यह भी पढ़ें 15 दिसंबर से टाइगर एस्टीमेशन 2026 शुरू, बाघ और वन्यजीवों की गणना होगी

उन्‍होंने कहा कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री को सामने आना चाहिए. दावों और सच्‍चाई की बात करनी चाहिए. इस मामले में जेएसएससी के दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, चाहे वह कितने ही बड़े पद पर क्‍यों नहीं हो.

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान