जल सत्याग्रह कर छठ पूजा समिति ने राज्य सरकार का जताया विरोध

रांची: हेमंत सरकार के द्वारा छठ पूजा को लेकर दिए गए गाइडलाइन के विरोध में मंगलवार को जुमार नदी छठ पूजा समिति बूटी के तत्वावधान में जल सत्याग्रह (Water satyagraha) का आयोजन किया गया.

जुमार नदी के जल में उतर कर कांके विधायक समरीलाल (Kanke MLA Samarilal) ने कहा कि हेमंत सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने बड़ी बड़ी सभाएं की. उनके भाई की जीत पर आतिश बाजी कर जश्न मनाया गया. तो क्या कोरोना उस वक्त खत्म हो गया था. छठ पूजा आते ही कोरोना महामारी (Corona epidemic) फिर से बढ़ गया. हेमंत सरकार की नियत और नीति दोनों ही खराब है.
छठ पूजा नदी में ही होगा
पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार (Chairman Kundan Kumar) ने कहा कि जब तक यह तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया जता आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि घाट की सफाई हो रही है. छठ पूजा नदी में ही होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि धर्म निरपेक्ष राज्य में हिंदुओं के आस्था (Faith of hindus) पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा.