Chaibasa News: मंत्री दीपक बिरुवा के विजय रथ को रोकेंगे पूर्व सीएम मधु कोड़ा!
मधु कोड़ा को केस में बरी किए जाने की आशा में भाजपा खेमा
सूत्रों की मानें तो मधु कोड़ा को केस में बरी किए जाने के साथ ही चाईबासा से विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है. भाजपा के आला नेताओं के अनुसार दीपक बिरुवा के विजय रथ को मधु कोड़ा ही रोक सकते हैं.
चाईबासा: आजसू के संस्थापक सदस्यों में से एक युवा क्रांतिकारी जुझारू और कर्मठ नेता दीपक बिरुवा वर्तमान में झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री की घेराबंदी के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी जाने की ख़बर सामने आ रही है. ऐसा तभी सम्भव हो सकता है, जब मधु कोड़ा को कोर्ट से केस में आरोप मुक्त किया जाएगा. राजनीतिक पंडितों ने मधु कोड़ा के कुंडली खंगालने का काम शुरू कर दिया है, ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि मधु कोड़ा को चाईबासा से चुनाव मैदान में उतारे जाने की मांग उठ सकती है. वर्तमान में दीपक बिरुवा के सामने किसी दिग्गज नेता को ही खड़ा करने पर विचार कर रही है. इस विचार में सिर्फ और सिर्फ मधु कोड़ा ही एक मात्र विकल्प है.

ऐसे अभी तक तीन बार के चुनाव में भाजपा की हालत खराब से खराब होती चली गई है. इसलिए पार्टी इस बार कोल्हान के इस हॉट सीट पर कब्जा करने की रणनीति बनाने में लगी हुई है. सिर्फ मधु कोड़ा के कोर्ट का सुरक्षित फैसला के सामने आने का इंतजार कर रही है. सूत्रों की मानें तो मधु कोड़ा को केस में बरी किए जाने के साथ ही चाईबासा से विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है. वैसे भाजपा के पास चाईबासा विधानसभा सिट से चुनाव मैदान में उतारने के लिए वैसा कोई दमदार नेता नहीं है जो फिलहाल दीपक बिरूवा के विजय रथ को रोक सके.
