सीएम हेमंत के हेलीकॉप्टर को रोके जाने मामले में सीईओ ने एयरपोर्ट निदेशक को लिखा पत्र, मांगा जवाब
23 अक्टूबर को एयरपोर्ट ऑथोरिटी एवं राजनीतिक दलों के साथ हुई थी बैठक.
By: Subodh Kumar
On
झामुमो के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने संबंधी मामले पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ऑथोरिटी के निदेशक को वस्तुस्थित से अवगत कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र लिखा है. पत्र में 6 नवंबर पूर्वाह्न तक वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है.
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के.रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में सभी प्रत्याशियों के लिए एकसमान अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से राज्य में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा उनके स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने की शिकायत प्राप्त हुई है. संबंधित मामले पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ऑथोरिटी के निदेशक को 6 नवंबर पूर्वाह्न तक वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु पत्र लिखा गया है.

Edited By: Subodh Kumar
