बरहेट भाजपा प्रत्याशी को जान का खतरा, बीजेपी ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन
भाजपा ने बरहेट बीजेपी प्रत्याशी की सुरक्षा की लगाई गुहार
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया किप्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र कर कर सकते हैं, जिसमें हेंब्रम का या उनके परिजनों का जान भी जा सकता है. इस संबंध में जहां झामुमो कार्यकर्ता एवं हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. यह संघर्ष खूनी रूप भी ले सकता है.
रांची: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंची. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गमालियम हेंब्रम को भरपूर सुरक्षा दिया जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि झामुमो के कार्यकर्ता गमालियम हेंब्रम को एवं उनके परिवार को डरा,धमका रहे हैं. इस सीट से जहां मुख्यमंत्री खुद चुनाव लड़ रहे हैं वहां पता ही नहीं चल रहा है कि झामुमो का कार्यकर्ता कौन है और प्रशासन कौन है. प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र कर कर सकते हैं, जिसमें हेंब्रम का या उनके परिजनों का जान भी जा सकता है. इस संबंध में जहां झामुमो कार्यकर्ता एवं हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. यह संघर्ष खूनी रूप भी ले सकता है.
इस संदर्भ में हेंब्रम ने वीडियो जारी करके अपना आशंका को बताया था तथा पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक साहिबगंज और पुलिस अधीक्षक गुड्डा को पत्र लिखकर भी अपने सुरक्षा के लिए गुहार लगाया था परंतु आज तक हेंब्रम को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई सुरक्षा के नाम पर खाना पूर्ति करने के लिए जो सभी को दो अंगरक्षक मिले हैं वही है. हेंब्रम के घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आशंका व्यक्त की है कि चुनाव के पूर्व ही गमालियम हेम्ब्रम पर जानलेवा हमला हो सकता है और उनके जान माल की नुकसान की जा सकती है. प्रतिनिधिमंडल ने गमालियम हेम्ब्रम द्वारा भेजा गया सब जगह सुरक्षा के संबंध में आवेदन की प्रति को भी चुनाव आयोग को दिया है. मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच की आदेश दिया और भरोसा दिलाया है कि तुरंत इस पर कार्रवाई होगी. प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.