अश्लील वीडियो बनाकर विवाहित महिला का लूटता था अस्मत, पुलिस ने भेजा जेल
On
रामगढ़ः राज्य में यौवन शोषण (Youth abuse) की मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मगनपुर गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने रामगढ़ जिला के गोला थाना में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज (File a written complaint) की. शिकायत में महिला ने कहा कि मगनपुर गांव के रहने वाला युवक सुदीप कुमार ने उसके घर आकर अश्लील हरकत करता था.

महिला ने परेशान होकर ये सारी बातें अपने पति को बताया. घटना की जानकारी होते ही महिला के पति ने गोला थाना में महिला द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया. आपको बता दें कि पीड़िता दो बच्चे की मां है. जबकि युवक अविवाहित है. पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच (Medical examination) के लिए अस्पताल भेज दिया है.
Edited By: Samridh Jharkhand
