पलामू: अवैध बालू परिवहन में लगे पांच ट्रैक्टर जब्त
अवैध बालू के परिवहन व भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
By: Ranju Abhimanyu
On
10 ट्रैक्टर अवैध बालू जो डंप कर एक स्थान पर भंडारित कर रखा गया था, उसे भी जब्त किया गया
पलामू: मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने शनिवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सतबरवा के सलैया व हलुमाड़ गांव में अवैध बालू के परिवहन व भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने सलैया गांव में अवैध बालू का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। साथ ही 10 ट्रैक्टर अवैध बालू जो डंप कर एक स्थान पर भंडारित कर रखा गया था, उसे भी जब्त किया।
इसके बाद उन्होंने हलुमाड़ गांव के औरंगा नदी से 4 ट्रैक्टर, जिसमें अवैध रूप से बालू लोड था, उसे भी जब्त किया। सभी के विरुद्ध सतबरवा थाने में एफआईआर भी दर्ज की गयी। कार्रवाई में सतबरवा सीओ एवं थाने की पुलिस मौजूद रही।
Edited By: Samridh Jharkhand
Tags: # Jharkhand Top News