क्रॉस कंट्री दौड़ में रंजीत किस्कू ने मारी बाजी, सुनील टुडु दूसरे व विनोद सोरेन तीसरे स्थान पर
वीआईपी रोड से सोनाजोड़ी होकर पुनः वीआईपी रोड पर संपन्न हुई दौड़
राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में रंजीत किस्कू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में सुलबंती सोरेन विजेता रहीं।
पाकुड़ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस, सड़क सुरक्षा माह एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ रविवार को सिद्धो-कान्हू मुर्मू पार्क स्थित वीआईपी रोड से हुआ।

मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ का मार्ग वीआईपी रोड से सोनाजोड़ी होते हुए पुनः वीआईपी रोड पर आकर संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में रंजीत किस्कू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुनील टुडु द्वितीय एवं विनोद सोरेन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में सुलबंती सोरेन ने प्रथम, बाहा मुनि हेम्ब्रम ने द्वितीय तथा सुहागिनी हांसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक कर्तव्यों, सड़क सुरक्षा एवं सामाजिक एकता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि एकता एवं सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण हेतु सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा। दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹10,000, ₹7,000 एवं ₹5,000 की पुरस्कार राशि के साथ जैकेट, हेलमेट एवं कॉफी मग प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर प्रतिभागियों के चेहरे पर प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर अपर समाहर्ता ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला एथलेटिक संघ सह साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिंहा, जिला साइक्लिंग संघ सह ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, रेड क्रॉस सचिव डॉ. कुणाल कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य रतन सिंह, राजीव पांडे, पंकज अग्रवाल सहित विभिन्न खेल संघों एवं स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा।
Susmita Rani is a journalist and content writer associated with Samridh Jharkhand. She regularly writes and reports on grassroots news from Jharkhand, covering social issues, agriculture, administration, public concerns, and daily horoscopes. Her writing focuses on factual accuracy, clarity, and public interest.
