पुल के नीचे मिला बाइक के साथ युवक का शव, तहकीकात में जुटी पुलिस
On
लातेहारः बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित एक पुल के नीचे से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. उसकी बाइक भी पुल के नीचे गिरी मिली. आशंका जाहिर की जा रही है कि रात में पुल से टकराने की वजह से युवक नीचे गिरा होगा और उसकी मौत हो गई होगी. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. हादसा बालूमाथ-पांकी-हेरहंज मार्ग स्थित पचाफेड़ी पुल की है।

परिजनों ने बताया कि इसी बीच बनियों ग्राम के सामने तीखे मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी की हेडलाइट से चकमा खाकर सड़क किनारे बनी नहर की नाली में जा गिरा और उसकी मौत हो गई है. इधर, मामले की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार भिजवा दिया.
Edited By: Samridh Jharkhand
