पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
On
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव में पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला. यह घटना शुक्रवार रात की है. मृतक की पहचान 30 साल के बृजेश ठाकुर के रूप में हुई है. वहीं जानकारी के अनुसार युवक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं.

बता दें घटना शुक्रवार रात की है. जबकि युवक का शव शनिवार को सुबह पेड़ से लटका पाया गया. गौरतलब है सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. जिसमें पुलिस ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या को गुमराह करने के लिए पेड़ से लटकाया गया है. बताते चलें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. लेकिन पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा के मामला शांत करा दिया. जिसके बाद लातेहार के सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
वहीं मृतक के पिता का कहना है कि मेरे बेटे का किसी के साथ कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था. वह शुक्रवार को शाम 6 बजे घर से बाहर अंडा खाने के लिए निकला था. लेकिन रात में वह नहीं लौटा. सुबह जब परिवार वाले ओर ग्रामीण उसे ढूंढने निकले तो घर के बगल में ही महुआ पेड़ के नीचे उसका शव लटका मिला.
बता दें मनिका थानेदार प्रभाकर मुंडा के कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस हर पहलू पर इसकी जांच करेगी
Edited By: Samridh Jharkhand
