Khunti news: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने किया खूंटी-अड़की पथ का निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण का प्रयास
साईनेज, क्रास बेरियर, रंबल स्ट्रीप आदि लगाने के दिया गया निर्देश
निरीक्षण के दौरान सपारोम मोड़, सायको थाना, सायको बाजार, जरांगा, हेमरोम चौक, हेमरोम बाजार, सेरेंगहातू मोड़, अड़की थाना के समीप एवं अन्य कई स्थलों का जायजा लिया गया
खूंटी: उपायुक्त, लोकेश मिश्रा के निदेशानुसार जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग राँची एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा खूंटी-अड़की सड़क का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. इस दौरान सड़क निर्माण से संबंधित हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान सपारोम मोड़, सायको थाना, सायको बाजार, जरांगा, हेमरोम चौक, हेमरोम बाजार, सेरेंगहातू मोड़, अड़की थाना के समीप एवं अन्य कई स्थलों का जायजा लिया गया. इस दौरान जहां सड़क घुमावदार हैं, वहां साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया. इस मार्ग में कई स्थान पर क्रॉस बैरियर, रंबल स्ट्रिप, साइनेज, कैट्स आई डेलीनेटर लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थान पर रोड मार्किंग कराने का निर्देश दिया गया. कई स्थान को नो ओवरटेक जोन के तौर पर चिन्हित कर संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रकाश डुंगडुंग, कनीय अभियंता राम कृष्ण रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट संदीप हेमरोम एवं अन्य तकनीकी सदस्य उपस्थित थे.