वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व मंइयां योजना पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार: सरयू राय़

मंईयां योजना की विश्वसनीयता पर उठ रहा सवाल

वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व मंइयां योजना पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार: सरयू राय़
सरयू राय (फाइल फोटो)

सरयू राय़ ने सरकार को सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को बकाये राशि के भुगतान करने की बात कही. उन्होंने कहा, लोग कार्यालय में आकर पूछ रहे हैं कि वृद्धा-विधवा पेंशन योजना चल रही है या बंद हो गई. सरकार बताए कि क्या वह सर्वजन पेंशन योजना की राशि मंईयां योजना में खर्च कर रही है क्या.

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि 50 वर्ष से अधिक के जिन पुरूषों का चयन वृद्धावस्था पेंशन योजना में हुआ और जिन महिलाओं का चयन वृद्धा एवं विधवा पेंशन योजना में हुआ है, उनमें से अधिकांश के बैंक खाते में पेंशन की राशि गत फ़रवरी माह से नहीं आ रही है. इसके लिए सभी वृद्ध-वृद्धा-विधवा बहनें परेशान हैं. 

पार्टी के जारी एक बयान में सरयू राय ने कहा, चूंकि सर्वजन पेंशन योजना में मेरे कार्यालय से क़रीब 5000 लोगों को वृद्धा-विधवा पेंशन की स्वीकृति सर्वजन पेंशन योजना में हुई है, इसलिये रोज़ाना लगभग 25 महिला और पुरूष उनके कार्यालय में आकर पूछते हैं कि योजना चल रह है या बंद हो गई. वे यह भी पूछते हैं कि उनके बैंक खाता में पेंशन की राशि आएगी या नहीं. सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

सरयू राय ने कहा कि एक सूचना यह भी फैल रही है कि सर्वजन पेंशन योजना की राशि सरकार मंईयां योजना में खर्च कर रही है. इसलिये पेंशनधारियों के बैंक खाता में पेंशन राशि नहीं जमा हो रही है. इससे यह मंईयां योजना की विश्वसनीयता पर भी लाभुकों के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या विधानसभा चुनाव के बाद मंईयां योजना का भी यही हाल होने वाला है. क्या मंईयां योजना भी केवल एक चुनावी योजना है, क्या चुनाव के बाद भी यह योजना इसी रूप में लागू रहेगी?

सरयू राय ने जारी बयान में कहा, मैंने अपने विधानसभा कार्यालय से 30 हज़ार मंईयां योजना के फार्म छपवा कर लोगों के बीच बंटवाए हैं. इसके अतिरिक्त 20 हज़ार फार्म सरकारी कर्मियों से लेकर ज़रूरतमंदों के बीच वितरित किया है. इनमें से अधिकांश का चयन मंईयां योजना में हो गया है. पैसे भी कइर् लोगों के बैंक खाता में आ रहा है. अब सवाल उठ रहा है कि योजना की शर्तों की जांच किये बिना जिन्हें योजना में शामिल कर लिया गया, उन्हें चुनाव के बाद भी इसका लाभ मिलेगा या नहीं?  सरयू राय ने जानना चाहा कि क्या चुनाव के बाद उनके खाता में आए पैसों की वसूली तो उनसे नहीं की जाएगी?

यह भी पढ़ें झारखंड में पांच JPS अधिकारियों को IPS पदोन्नति, तीन के नाम प्रोविजनल लिस्ट में दर्ज

विधायक सरयू राय ने मांग की है कि उपर्युक्त सवालों के बारे में सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि मंईयां योजना के चयनित लाभुक भी किसी गफ़लत में न रहें. उन्होंने यह भी मांग की कि सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के बैंक खाता में सरकार पेंशन राशि के बकाया का भुगतान करे और अद्यतन राशि का भी नियमित माहवारी भुगतान करे. 

यह भी पढ़ें Chaibasa News : विशेष बच्चों ने दिखाया हुनर: एस्पायर मदर्स विंग्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छाई प्रतिभाएं

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान