Hazaribagh News: जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत, दो घायल
मृतका की पहचान पूनम देवी के रूप में हुई
डीएफओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई हाथी गांव में प्रवेश करता है तो इसकी तत्काल सूचना वन विभाग को दी जाए ताकि समय रहते सुरक्षा उपाय किए जा सकें.
हजारीबाग: हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा से एक दुखद घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक चेहला जंगल में बेर खाने गई एक महिला की हाथी के हमले में मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. मृतक महिला की पहचान पूनम देवी (पिता- नरेश तुरी) के रूप में की गई है, जबकि घायल महिलाओं में रोशनी और पिंकी कुमारी शामिल हैं. उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर पूर्वी वन क्षेत्र के डीएफओ विकास उज्ज्वल ने घटना की पुष्टि की और कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. इसके अलावा, सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के परिवार को 3.75 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे. घायलों को भी मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है. डीएफओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई हाथी गांव में प्रवेश करता है तो इसकी तत्काल सूचना वन विभाग को दी जाए ताकि समय रहते सुरक्षा उपाय किए जा सकें.
