Hazaribagh News: डिज्नीलैंड मेले में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
आग से 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ
स्थानीय लोगों को कहना है कि कुछ लोग टायर जलाकर आग ताप रहे थे. आग तापने के बाद उन्होंने टायरों को फेंक दिया था जहां मेला लगा था. जिससे सामान में आग फैल गई और पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.
हजारीबाग: हजारीबाग में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक हजारीबाग में लगे डिजनीलैंड मेला भीषण आग की चपेट में आ गया. घटना बुधवार की है. आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. यह मेला मटवारी गांधी मैदान में लगा था. आग की लपटों ने सारे टेंटे को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे 10 से 12 लाख का सामान जल गया. कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर अपनी टीम के साथ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग को उन्होंने इसकी सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. जिसकी जांच चल रही है.

