Hazaribagh News: छड़वा डैम से युवक का शव बरामद, कल से था लापता
मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई
संतोष कुमार रविवार की रात से ही लापता था और परिजन उसे ढूंढ रहे थे. सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने पानी में तैरते हुए शव को देखा. मुखिया ने मामले की जानकारी पेलावल ओपी थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय को दी.
हजारीबाग: कटकमसांडी के छड़वा डैम पुल के पास से सोमवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई. संतोष कुमार रविवार की रात से ही लापता था और परिजन उसे ढूंढ रहे थे. सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने पानी में तैरते हुए शव को देखा और इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया पिंकीं राणा एवं उनके प्रतिनिधि अशोक राणा को दिया दिया. मुखिया ने मामले की जानकारी पेलावल ओपी थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय को दी.
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों को सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह पानी में डूबने से हुई मौत प्रतीत होता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.