Hazaribag News: डीवीसी सीएसआर की पहल, चतरोचट्टी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
उच्च रक्तचाप व मधुमेह की जांच के लिए लगे शिविर में 249 ग्रामीणों की हुई जांच
विष्णुगढ़ प्रखंड के चतरोचट्टी पंचायत भवन में डीवीसी सीएसआर और कोनार डिस्पेंसरी के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
विष्णुगढ़ : डीवीसी सीएसआर और डीवीसी कोनार डिस्पेंसरी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चतरोचट्टी पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों में बढ़ते उच्च रक्तचाप और मधुमेह की पहचान करना और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो और ग्रामीण कामेश्वर महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुखिया महादेव महतो ने डीवीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विस्थापित क्षेत्रों और आस-पास के गरीब ग्रामीणों के लिए इस तरह के शिविर मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने डीवीसी सीएसआर की इस पहल की सराहना की, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं सीधे ग्रामीणों के द्वार तक पहुंच रही हैं।
विशेषज्ञों का परामर्श -
शिविर का संचालन डॉ. बी.एन. मंडल और डॉ. एजाज अहमद द्वारा किया गया। डॉ. मंडल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। इनसे बचने के लिए उन्होंने दैनिक जीवन शैली में बदलाव और खान-पान में सुधार करने की सलाह दी।
शिविर के दौरान कुल 249 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इनमें उच्च रक्तचाप के 118, मधुमेह के 126 और 29 सामान्य रोगी शामिल हैं।इस आयोजन को सफल बनाने में कोनार अस्पताल के दिनेश किस्कू, अमन टोप्पो, विवेक केरकेट्टा और नंदलाल साव के साथ-साथ सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार, कर्मी टेकलाल महतो और सरयू प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Susmita Rani is a journalist and content writer associated with Samridh Jharkhand. She regularly writes and reports on grassroots news from Jharkhand, covering social issues, agriculture, administration, public concerns, and daily horoscopes. Her writing focuses on factual accuracy, clarity, and public interest.
