बी0एस0एफ0 मेरू कैंप में अंकुर प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया
By: Samridh Desk
On
2.jpg)
इस अवसर पर माधुरी राज, बबिता सिंह, बच्चे व उनके अभिभावक तथा स्कूल की शिक्षिकाएँ उपस्थित रही। स्कूल के बच्चों के द्वारा गणेश वंदना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की श्रृंखला में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, ग्रुप नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर अयोजित प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ भाग लिया गया। नौनिहालों की भव्य प्रस्तुतियों नें कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
हजारीबाग: प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप हजारीबाग परिसर स्थित अंकुर प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी कुटे, बावा प्रमुख के कार्यक्रम में आगमन पर श्रीमती रश्मि तिवारी, प्रधानाध्यापिका द्वारा स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर माधुरी राज, बबिता सिंह, बच्चे व उनके अभिभावक तथा स्कूल की शिक्षिकाएँ उपस्थित रही। स्कूल के बच्चों के द्वारा गणेश वंदना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की श्रृंखला में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, ग्रुप नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर अयोजित प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ भाग लिया गया। नौनिहालों की भव्य प्रस्तुतियों नें कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
विद्यालय की स्थापना के0 जी0 विद्यालय के नाम पर वर्ष 1994 में हुई थी। वर्ष 2001 मे इस विद्यालय का नाम और पढ़ाने के तरीके को बदलकर अंकुर प्ले स्कूल रखा गया। जिसका एकमात्र उद्देश्य कैंप में पदस्थ कार्मिकों के बच्चों को कैंपस के अंदर ही बेहतर व उच्च शिक्षा दिलाना था। कल्याण निधि से संचालित सेवारत एवं सेवानिवृत कार्मिकों के बच्चों के सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करने के लक्ष्य से इस स्कूल में नर्सरी से लेकर यू0के0जी0 तक के बच्चोें की पढ़ाई होती है जिसमें कैंप मे तैनात कार्मिकों के बच्चों के साथ-साथ कैंप के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के बच्चों को भी पढ़ाया जाता है। वर्तमान में स्कूल में बच्चों की संख्या 212 है।
श्रीमती लक्ष्मी कुटे, बावा प्रमुख ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका, शिक्षिकाओं व बच्चों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की एवं शुभकामनाएँ दी साथ ही अपने संबोधन मे कहा कि आज का दिन अंकुर प्ले स्कूल तथा हम सभी के लिए एक विशेष दिन है। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को सराहा और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्धेश्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में अन्य क्रिया कलापों को बढ़ावा देना व उन्हे प्रेरित करना है। बावा प्रमुख द्वारा प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों व उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया। उन्होने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी को बधाई दी और कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय भविष्य में भी बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
Edited By: Hritik Sinha