हॉकी खिलाड़ी की हत्या से इलाके में फैली सनसनी, सड़क किनारे फेंका शव
गुमला : राज्य सरकार (State government) एक ओर खिलाड़ी को सुरक्षित भविष्य देने के लिए लगातार घोषणा कर रही है. वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों की हत्या (Killing players) की जा रही है. ऐसा ही मामला गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र अंतरगर्त खुरसुता गांव की है. जहां रविवार देर रात को दो हॉकी खिलाड़ियों की हत्या कुल्हाड़ी से मारकर किया गया है और शव को सड़क किनारे फेंका गया.

ग्रामीणों शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम (Dead body postmortem) के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई. इधर, खिलाड़ियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों में दहशत की माहौल है. परिजनों के अनुसार दो युवक हॉकी खेलने कनचोड़ा गांव गए हुए थे. शाम में अपने गांव वापस आने के दौरान इस हत्याकांड को अंजाम (Execution of murder) दिया गया है.
किसी से दुश्मनी नहीं थी
इनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. युवकों की पहचान चैनपुर प्रखंड (Chainpur Block) के नातापोला गांव निवासी विनोद एक्का (24) और चैनपुर प्रखंड के ही बेंदोरा गांव के रहने वाले राहुल तिर्की (25) के रूप में की गई विनोद हॉकी का अच्छा खिलाड़ी था और गोवा में काम करता था. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से वो अपने गांव वापस आया और यही पर परिजनों के साथ रह रहा था.
