भरनो क्षेत्र में घूम रहे हैं जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत
गुमला : जिला के भरनो क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild elephants) के आने से लोगों में दहशत की माहौल है. सूचना मिलते ही वन विभाग कई गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों के बचाव (Rescue of villagers) के लिए वन विभाग की ओर से पटाखा और टार्च का वितरण किया. लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि हाथियों से कोई भी छेड़छाड़ ना करें और ना ही उनके नजदीक जाएं.

वनकर्मियों के अनुसार, रात होते ही ये जंगली हाथी किधर रुख कर लेंगे, कहा नहीं जा सकता. क्योंकि घाघरा जंगल से ही हाथी वनटोली, घसियाटोली, अमलिया, रायकेरा, बझिया टोली के जंगल की ओर मुड़ कर खेत में लगी फसलों और घरों को निशाना बनाते हैं. इधर, 22 जंगली हाथियों के दस्तक से ग्रामीण और किसान रात को जागने को मजबूर हैं.
वहीं, खेतों में धान की फसल तैयार (Paddy crop ready in the fields) हो चुकी है और किसान भारी मात्रा में मटर, आलू, गोभी, टमाटर समेत कई रबी फसल अपने खेतों में लगा चुके है. उन्हें हाथियों द्वारा इसे बर्बाद करने का डर सताने लगा है.
