गोड्डा के युवक की अहमदाबाद में हादसे में मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
काम के दौरान पांच मंजिला इमारत से गिरा मजदूर, दो दिन बाद गांव लाया गया शव
ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी 20 वर्षीय अरविंद यादव की अहमदाबाद में काम के दौरान गिरकर मौत हो गई।
गोड्डा : जिले के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अरविंद यादव का शव मंगलवार को गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया और माहौल शोकाकुल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद यादव अहमदाबाद स्थित भाग्यश्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था। दो दिन पूर्व काम के दौरान वह एक पांच मंजिला भवन से गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चपरी गांव के वरिष्ठ राजद नेता सुशील प्रसाद यादव एवं युवा नेता ललन यादव ने मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक सह ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह तथा गोड्डा विधायक सह श्रम, नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव को दी। दोनों मंत्रियों के प्रयास एवं सहयोग से मृतक का शव गांव तक पहुंचाया जा सका।
अरविंद यादव अत्यंत गरीब मजदूर परिवार से था। आर्थिक तंगी के कारण वह कम उम्र में ही पिछले दो वर्षों से दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कर अपने बुजुर्ग माता-पिता का भरण-पोषण करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई चंदन यादव अपने परिवार के साथ अलग रहता है।
पुत्र की असामयिक मृत्यु से पिता शंकर यादव एवं माता गुजो देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी, जिन्हें परिवार और ग्रामीणों की ओर से पानी छिड़ककर और प्राथमिक उपायों से संभाला जा रहा था।
इस घटना से चपरी पंचायत सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि अरविंद एक मेहनती और होनहार युवक था। उसकी असमय मृत्यु से गांव समाज को गहरा आघात पहुंचा है।
Susmita Rani is a journalist and content writer associated with Samridh Jharkhand. She regularly writes and reports on grassroots news from Jharkhand, covering social issues, agriculture, administration, public concerns, and daily horoscopes. Her writing focuses on factual accuracy, clarity, and public interest.
