आगजनी को बढ़ा- चढ़ाकर बताया, दमकल पंहुचा
On
बगोदर: बगोदर स्थित ट्रेनिंग कॉलेज के बंद पड़े एक क्वार्टर में शनिवार को अचानक लग गई। बंद कमरा और उसके ऊपर जमे कचड़े घास- फूस में आग तेजी से फैल गया। आग की लपटें देखकर किसी ने फायर बिग्रेड गिरिडीह को फोन कर इसकी जानकारी दे दी। फायर बिग्रेड की टीम यहां पहुंची और वस्तुस्थिति को देख भौचक रह गए।
[URIS id=8357]
क्यों कि इस इस आगलगी को बगैर दमकल के भी बुझाया जा सकता है। इसके बावजूद दमकल कर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाते हुये आग पर काबू पा लिया। चूंकि अगलगी की जो स्थिति थी वह न तो भयावह थी और न हीं भयावह होने की संभावना थी। बगेर फायर बिग्रेड के आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिगरेट पीकर फेंक देने के कारण यह आग लगी थी। वहीं अग्नि शामक वाहन कर्मियों को महाविद्यालय का ताला खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, आखिरकार भाजपा नेता संजय चौरसिया ने दूरभाष पर महाविद्यालय के प्राचार्य को सूचना देकर मुख्य गेट खुलवाया। इसके बाद आग बुझाया जा सका।
Edited By: Samridh Jharkhand
