जमुआ: मेंक्स स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन
समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है: केदार हाजरा
.jpg)
झामुमो नेता सह जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही समाज और देश की प्रगति हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने का अथक प्रयास किया। मौके पर डीएसपी साजीद जफर ने अपना विचार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि स्कूल का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान रहता है। समाज की जिम्मेदारी बनती है, कि हम स्कूल के रख रखाव पर विशेष ध्यान दे।
जमुआ,प्रतिनिधि: शनिवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत मगहाकला पंचायत के मगहाखुर्द में मेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा एवं डीएसपी साजीद जफर के द्वारा किया गया। झामुमो नेता सह जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही समाज और देश की प्रगति हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने का अथक प्रयास किया। मौके पर डीएसपी साजीद जफर ने अपना विचार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि स्कूल का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान रहता है। समाज की जिम्मेदारी बनती है, कि हम स्कूल के रख रखाव पर विशेष ध्यान दे। मौके पर विद्यालय के संचालक सह निदेशक मो इमामुल हक ने स्कूल ओपन करने का विजन बताया। कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे उत्कृष्ठ स्कूल की कमी महसूस हुई जिस वजह से मै अपनी लंबी शैक्षणिक अनुभवों के साथ इस स्कूल को ओपन किया, उन्होंने कहा की न्यूनतम फी में गुणवतापूर्ण शिक्षा देना है इस क्षेत्र में मेरा परम लक्ष्य है।विद्यालय के प्रिंसिपल मो कफिल अहमद ने बच्चों के फाउंडेशन पर काम करने पर बल देने की बात कही। जमुआ प्रखंड सुप्रसिद्ध शिक्षाविद मो नईमुद्दीन ने स्कूल के ओपनिंग होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल निदेशक मो इमामुल हमारे प्रिय छात्रों में से एक रहा है और हम उम्मीद करते है की आने वाले समय में यह स्कूल जिले में एक नई पहचान के साथ ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूएगी। प्रो चांद आशियाना ने शिक्षा के महत्वों पर जोर देते हुए कहा की हमारे क्षेत्र में ऐसे आधुनिक स्कूल की आवश्यकता थी जो मो इमामुल के नेतृत्व में आज पूरा हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालक दीपक कुमार राय ने किया।
इनकी रही मौजूदगी
