घुस लेने वाले हो जाएं सावधान राज्य में एसीबी ऐक्शन मोड़ में
राँची: शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा विशेष अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें हजारीबाग सदर अस्पताल के जिला डाटा मैनेजर दिवाकर अम्बष्ठ, जरीडीह प्रखण्ड के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार कपरदार एवं गढ़वा जिलास्तरीय अभिलेखागार के प्रधान लिपिक रविंद्र पाण्डेय को घुस लेते एसीबी के टीम ने पकड़ा है ।

जरीडीह प्रखण्ड के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार कपरदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 19 लाभुकों से रजिस्ट्रेशन व बिल भुगतान के एवज में प्रति लाभुक दो-दो हजार रूपये की मंग की थी। एसीबी की टीम द्वारा दीपक को जैनामोड़ के एक चाय दुकान से रंगे हाथ पकड़ा गया। दीपक बिचौलिये से 10 हजार रुपये लेते पकड़े गए।
गढ़वा जिलास्तरीय अभिलेखागार के प्रधान लिपिक रविंद्र पाण्डेय खतियान की नकल निकलाने के लिये गढ़वा शहर के टंडवा मुहल्ला निवासी सत्यम कुमार से 4500 रुपये घुस की मांग की थी। रविंद्र पाण्डेय को समाहरणालय स्थित अभिलेखागार से कार्यालय अवधी में ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
