आंख के कैंसर से पीड़ित हैं सोनाबाबू, आदिवासी क्रांति सेना ने दिया मदद का आश्वासन
दुमका : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत खाड़ूकदमा पंचायत के भुगतानडीह गाँव में आदिवासी क्रांति सेना के सदस्यों ने बुधवार को सोनाबाबू हेम्ब्रम के माता-पिता से घर जा कर मुलाकात की। बता दें पिछले तीन महीने से सोनाबाबू हेम्ब्रम आँख के कैंसर से ग्रसित हैं। उनके माता-पिता बच्चे का दुमका, रामपुरहाट, कोलकाता, राँची, जमशेदपुर से लेकर दिल्ली तक इलाज़ करा चुके हैं। लेकिन हर जगह से सोनाबाबू को रैफर कर दिया गया है। इलाज के लिए उनके पिता ने गाय, बैल, बकरी के साथ.साथ घर की सारी सम्पत्ति बेच दी।

अब इनका इलाज़ मुंबई के टीएमएच अस्पताल में होना है लेकिन पैसे के अभाव में थक हार कर अब घर में हैं और सरकार के साथ-साथ सोनू सूद से बच्चे के इलाज़ के लिए गुहार रहे हैं। बच्चे के बेहतर इलाज़ के लिए आदिवासी क्रांति सेना के सदस्यों ने मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही तत्काल एक बोरा चावल, दस किलो आलू और दाल खरीद कर दिया। इस मौके पर मुकेश आरडीएक्स टुडू, सीमांत हांसदा, प्रेम हांसदा, शिवशंकर सोरेन, फ्रांसिस और उस क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हाबिल मुर्मू मौजूद रहे।
