ओलचिकी हूल बैसी की दुमका जिला कमेटी गठित, चुंडा सोरेन को संरक्षण बनाया गया
On
दुमका : बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में चुंडा सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को सामाजिक संगठन ओलचिकी हूल बैसी की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जिला कमेटी का गठन किया गया। सभा संचालन दिशोम मांझी थान के मांझी बाबा विशाल मरांडी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से ओलचिकी हूल बैसी की दुमका कमेटी के लिए संरक्षक चुण्डा सोरेन सिपाही को चुना गया, जबकि सलाहकार के रूप में विशाल मरांडी, अध्यक्ष के रूप में बिनोद सोरेन, सचिव सोमलाल किस्कू, कोषाध्यक्ष लाल बिहारी हेंब्रम को चुना गया।

Edited By: Samridh Jharkhand
