पिकनिक सह हेलमेल सभा में संताल आदिवासियों के धर्म व संस्कृति पर चर्चा
On
दुमका : मरांग बूरु अखड़ा कीे तरफ से मसानजोर के झाझापाड़ा में पिकनिक सह हेलमेल सभा का आयोजन किया गया। इसमें दुमका जिला के सभी प्रखंडों से मरांगबुरु सदस्यों ने भाग लिया। इसमें अखड़ा ने संताल आदिवासियों के वर्तमान धार्मिक परिदृश्य पर चर्चा की। सभी सदस्यों ने संताल आदिवासी के धर्म, संस्कृति और सभ्यता को बचाये रखने का संकल्प लिया।

Edited By: Samridh Jharkhand
