देवघर पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेस बैस, बोले – एम्स पर जनता को भरोसा है
स्वास्थ्य सेवा ठीक होने से कम होगी मृत्यु दर

पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यदि डॉक्टरों का व्यवहार ठीक हो तो रोगी अपने से ही आधा स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टरों को धैर्य रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस का अब कोई महत्व नहीं रह गया है। एमबीबीएस के बाद पीजी करने वाले ही आगे बढ़ पाएंगे।
रमेश बैस ने कहा कि विकासशील देश विकसित तभी होगा जब स्वास्थ्यए सड़क और शिक्षा का विकास होगा। विदेशों में भारतीय डॉक्टरों का ज्यादा विश्वास रखा जाता है। अच्छा डॉक्टर बनकर विश्व में भारत का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर एम्स के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा, केंद्रीय सचिव पीएम शरण, निदेशक सौरव वार्ष्णेय, स्थानीय विधायक नारायण दास, आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, डीआईजी सुदर्शन मंडल सहित एम्स की छात्र-छात्राएं और चिकित्सक उपस्थित थे।
