झारखंड सरकार युवाओं को खेल में दे रही अधिक मौका: निरल पूर्ति
विधायक बोले, युवाओं को खेल पर विशेष ध्यान देने की जरुरत
विधायक निरल पूर्ति ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र के युवा नशापान से दूर रहें, सरकार आप लोगों को हर प्रकार मदद के लिए तैयार है.
चाईबासा: तांतनगर प्रखंड पंचायत चिटीमिटी जूनियर स्पोर्टस क्लब डोबरोबासा व कुमारडुंगी जामबानी फुटबॉल खेल क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल फाइनल मैच में मझगांव विधानसभा क्षेत्र विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए. जिसमें ग्रामीणों के साथ पारम्परिक गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इसलिए युवाओं को खेल पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है.

ग्रामीण क्षेत्र के युवा नशापान से दूर रहें, सरकार आप लोगों को हर प्रकार मदद के लिए तैयार है. विधायक ने कहा कि कुछ ही माह में विधानसभा चुनाव होना है. इसलिए सभी तैयारी कर लें. क्योंकि चुनाव के समय कई पार्टी आपके बीच आयेंगे. सभी को देखते हुए आपकी सेवा में सदैव खड़े रहने वालों को चुन कर भेजना है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार राज्य में विकास का एक नया इतिहास बनाया है. भाजपा को इससे बहुत परेशानी हो रही है. इसलिए चुनाव में भी उसे खाता नहीं खोलने देना है. इस मौके पर विजेता टीम को विधायक ने पुरस्कार दे कर सम्मनित किया.
इस मौके पर तांतनगर प्रखंड जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई तांतनगर प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका,चिटीमिटी पंचायत मुखिया सीता सरदार,बीस सूत्री सदस्य सुखलाल सरदार, उदय पुरती , देवकुमार बांदा, मिथलेश गोप,गुलशन सावैंया, जगरनाथ सुन्डी सतीश सावैंया,किरण गोप,मुण्डा चोकरो सावैंया, बाबूलाल सोय,राजेश सावैयां, रामकृष्ण गोप चन्द्र मोहन कुदादा, क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे.
