नशा का अवैध कारोबार सरकार के संरक्षण में हो रहा है: गीता कोड़ा
अवैध नकली शराब बनाकर बेचने का गोरखधंधे का भंडाफोड़

झारखंड सरकार आज नशा मुक्ति कार्यक्रम चला कर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, ऐसा प्रतीत होता है कि वहीं दूसरी ओर इस तरह कारोबार को अपना संरक्षण भी दे रही है।
चाईबासा: जिले में नकली शराब बनाने और नकली शराब को सरकारी दुकानों में बेचने का मामला थम नहीं रहा है। प्रतिदिन एक के बाद एक मामलों का उजागर चल रहा है। आज शहर चाईबासा के सरकारी दुकानों में अवैध नकली शराब बनाकर बेचने का गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

यह आश्चर्य की बात तो है ही नहीं कि जिले में अवैध रूप से गांजा, डोडा इत्यादि का कारोबार जोरों पर है। जहां झारखंड सरकार आज नशा मुक्ति कार्यक्रम चला कर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, ऐसा प्रतीत होता है कि वहीं दूसरी ओर इस तरह कारोबार को अपना संरक्षण भी दे रही है।
मुझे बोलते हुए कोई अफसोस भी नहीं हो रहा है कि इस तरह के अवैध नशाखोरी और इस तरह के व्यापार में हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नहीं है।एक तरफ जहां हम युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के व्यापार को संरक्षण देकर हमारे युवा पीढ़ी को शारीरिक एवं आर्थिक रूप से भी कमजोर कर रहे हैं। आज जरूरत है कि इस तरह के अवैध रूप से नशाखोरी और इसके व्यापार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए रोक लगाने की आवश्यकता है।