Chaibasa News:सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों संग आदिवासी किसान मजदूर पार्टी का धरना प्रदर्शन
टूट रही है 300 करोड़ की लागत से बन रही सड़क: जॉन मिरन मुंडा
जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि यह सड़क 300 करोड़ से भी ज्यादा राशि में बन रही है लेकिन सड़क बन रही है और टूट भी रही है. सड़क की गुणवत्ता घटिया किस्म का है. सिंपुखरिया को छोड़कर देखा जाए तो पूरे हाट गम्हरिया तक गड्ढा हो चुका है.
चाईबासा: आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने हाटगम्हरिया प्रखंड के इलीगडा गांव NH 75 में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के साथ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि यह सड़क 300 करोड़ से भी ज्यादा राशि में बन रही है लेकिन सड़क बन रही है और टूट भी रही है. सड़क की गुणवत्ता घटिया किस्म का है. सिंपुखरिया को छोड़कर देखा जाए तो पूरे हाट गम्हरिया तक गड्ढा हो चुका है. ट्रक ड्राइवरों से लेकर आमजन तक को काफी दिक्कत हो रही है लेकिन rks के ठेकेदार आमजनों की समस्याओ को लेकर कोई चिंता नहीं है. उपर से 2023 तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करना था जो अभी तक नहीं हुआ.
यही ठेकेदार झारखंड विधानसभा भवन और हाईकोर्ट भवन निर्माण का कार्य किया जो एक साल में ही पानी रिस रहा है. इनका जेएमएम सरकार हो या बीजेपी सरकार दोनो में इतना दबदबा है कि अफसर डरे रहते हैं, जिसके कारण ये मनमानी ढंग से काम करते हैं. कोल्हान का एकमात्र NH सड़क जो देश को सबसे ज्यादा टैक्स देता है उसके बाद भी यह सड़क का हाल बहुत खराब है. इस सड़क को लेकर मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बन गया लेकिन आज इस सड़क पर मधु कोड़ा का भी कोई ध्यान नहीं है. मंत्री दीपक बिरुवा का गृह क्षेत्र होते हुए भी उनको भी कोई मतलब नही है. इस सड़क का निर्माण कार्य नही होने और जमीन मालिको को मुआवजा नही मिलने पर चक्का जाम आंदोलन का भी तैयारी किया जायेगा.