Chaibasa News: विधायक निरल पूर्ति ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
टांगरपोखरिया से तिलयझरी चौक तक होना है पीसीसी पथ का निर्माण
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस सड़क निर्माण की मांग काफी समय से ग्रामीण कर रहे थे. इसी को देखते हुए इसका निर्माण कराया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये.
चाईबासा: मझगांव विधानसभा के तांतनगर प्रखंड अंतर्गत टांगरपोखरिया पंचायत के टांगरपोखरिया ग्राम से तिलयझरी चौक तक पीसीसी पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति के द्वारा किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस सड़क निर्माण की मांग काफी समय से ग्रामीण कर रहे थे. इसी को देखते हुए इसका निर्माण कराया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. सड़क पूरी गुणवत्ता के साथ बने इसका संवेदक खास ध्यान रहेंगे.

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य,तांतनगर जवाहर बोयपाई, दुर्गा चरण कुंकल (ग्रामीण मुण्डा टांगरपुखरिया), मंगल सिंह पुरती (मुखिया टांगरपुखरिया पंचायत), झामुमो प्रखण्ड कमेटी सदस्य उदय पुरती, सुकरा गोप, गोविंद बोयपाई, मोहन गोप,भुवन पुरती,सिंगा पुरती, कबीर चातर, विनोद सवैंया , हेमंत पुरती, सुभाष कुंकल ग्रामीण मानकी-मुंडा, पंचायत प्रतिनिधि व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
