Chaibasa News: जन संवाद कार्यक्रम लेकर कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक, 5 अक्टूबर को होगा आयोजन
जन संवाद कार्यक्रम में करीब दस हजार लोग होगें शामिल
जन संवाद कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई चर्चा.
चाईबासा: जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय में जगन्नागपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू एवं नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा स्तरीय जन संवाद अभियान कार्यक्रम संबंधी बैठक आयोजित किया गया. जिसमें जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु उपस्थित रहे. बैठक में चर्चा किया गया कि आगामी 05/10/2024 को जन सवाद अभियान में 10,000 (दस हजार) की भीड़ में कार्यक्रम संम्पन्न करने का निर्णय लिया गया.

बैठक को संबोधित करने वालो में जगन्नागपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, टोंटो प्रखण्ड अध्यक्ष संजय हेंब्रम एवं वरिष्ट कांग्रेसी द्वारा किया गया. मौके पर जगन्नाथपुर कांग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष सुशील हेस्सा,नोवामुंडी कांग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष संजीत तिरिया, सूरज मुखी,विक्रम हेंब्रम, मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, विपिन लागुरी, क्रान्ति तिरिया, बिपिन सिंकु, भादो टोप्पो, जितेंद्र पूर्ती, प्रदीप प्रधान, सुरेश प्रजापति, मोहम्मद सलीम, विजय दास, ज्वाला सहनी, हरिश पान, बबलू गोप, अबताब आलम, आबिद हुसैन, सुरज चंपिया, शाहरुख अली, सरफराज आलमआदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजुद रहे.
