Chaibasa News: झारखण्ड पार्टी के महेन्द्र जामुदा ने गुदड़ी प्रखण्ड में किया बादूं पंचायत का दौरा
गांव की बदहाल सूरत देख राज्य सरकार को घेरा
By: संतोष वर्मा
On
पिंडिग से गन्जना 9 किलोमिटर का रास्ता और पिंडिग से जोजोबीर होते हुए हलोम 8 किलोमीटर का रास्ता पूरी तरहा खराब है. साईकिल से लेकर पैदल चलना भी मुश्किल.
चाईबासा: बांदू पंचायत के पिंडिग बाजार में झारखण्ड पार्टी की बैठकी राजू मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समाजसेवी रमेश लुगुन ने कहा कि हमारे क्षेत्र का विकास कई वर्षो से नहीं हो रहा है. पिडिंग स्कुल में दो पारा टीचर और दो सरकारी टीचर है जो सप्ताह के छः दिन मे दो तीन दिन ही बच्चों को पढ़ाने आते है और जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते है, जिससे शिक्षक मनमानी कर रहे हैं. ग्रामीण मुण्डा सोमा बारला ने कहा कि पिंडिग से गन्जना 9 किलोमिटर का रास्ता और पिंडिग से जोजोबीर होते हुए हलोम 8 किलोमीटर का रास्ता पूरी तरहा खराब है. साईकिल से लेकर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है.

Edited By: Subodh Kumar
