झारखण्ड: शराब पीने के बाद हुई थी विवाद, मौका पाकर सोते हुए सहयोगी पर पटक दिया पत्थर
स्थानीय पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर घटना का किया उद्भेदन
आरोपी मृतक के साथ बालीडीह इस्पात इंडिया फैक्ट्री में लेबर का काम करता था आरोपी ने बताया हमदोनों ने एक साथ शराब पिया और घर लौटने के क्रम में फैक्ट्री में काम नहीं करने को लेकर गाली गलौज और विवाद हो गया।
बोकारो: हत्या के मामले में बीएस सिटी थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, मामला बीते 27 जून का है। पुलिस को सूचना मिली की 2/A इस्पात विद्यालय ग्राउंड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसका चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था। शव का सिनाख्त एवं मामला के उद्भेदन को लेकर एसपी पूज्य प्रकाश ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर अविलंब घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

विवाद इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में लेटे निशिकांत के सिर पर बड़ा पत्थर पटक दिया जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। छापेमारी दल में बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास, महली बोमपाय, कुलदीप कुमार, नीरज सेठ, विजय सिंह एवं सिद्धेश्वर सिंह शामिल थे।
