बोकारो: महिला स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों से 26 हजार रुपये की लूट
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
By: Manoj Garg
On
एसबीआई गोमिया शाखा से पैसे निकालकर अपने घर नावाडाड़ी गांव वापस लौट रही थी इसी दौरान जब वे बाजार टांड़ पहुंची तो मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधियों उनके पास पहुंचे और थैला झपटा मारकर वहां से भाग गए।
बोकारो: जिले के गोमिया स्थित आईईएल थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामला आईईएल एसबीआई बैंक से पैसा निकालकर वापस घर लौटने के दौरान महिला समूह के सदस्य से बाइक सवार अपराधियों ने थैला में रुपया लेकर जाने के समय झपटा मारकर 26 हज़ार रुपये लेकर तेजी से भाग गए। घटना आईइएल थाना क्षेत्र के रविवार बाजार टांड के समीप हुआ।

बैंक से पैसा निकालकर उसी थैली में 26 हजार रुपये रखे थे। उसी थैला में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक और महिला समूह का मुहर था।
थाना प्रभारी प्रफुल महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते अपराधियों के धर पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। अपराधियों के पहचान को लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा जिससे अपराधियों की पहचान जल्द से जल्द हो सके। वहीं क्षेत्र में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है आने जाने वाले वाहनों की जांच भी की जाएगी।
Edited By: Samridh Jharkhand
